मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की गुरुनानकपुरा कालोनी में युवती से शातिर ने दस हजार रुपये ठग लिये। आरोपित ने भुगतान का फर्जी मैसेज भेजकर उन्हें झांसे में लिया। इसके बाद अपने खाते से रुपये निकलवा लिये। मामले में युवती के पिता ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। गुरुनानकपुरा कालोनी के महेश तायल व्यापारी हैं। वे उद्योग व्यापार मंडल में पदाधिकारी भी हैं। उनकी बेटी के पास बुधवार सुबह अज्ञात नंबर से काल आई। काल करने वाले ने कहा कि उन्हें उनके पिता को 12 हजार रुपये देने हैं। काफी समय से यह उधारी रूकी हुई है। उसने युवती को आनलाइन भुगतान करने की बात कही। इसके बाद भुगतान का फर्जी मैसेज व स्क्रीनशाट भी भेजा। कहा 12 हजार रकम देनी थी लेकिन गलती से 22 हजार चली गई है। इसलिए दस हजार रुपये लौटा दें। उसके झांसे में आकर युवती ने रकम भेज दी। बाद में जब उन्होंने खाते का बैलेंस चेक किया तो ठगी की जानकारी हुई। युवती ने तुरंत अपने पिता को सारी बात बताई। इसके बाद थाने में शिकायत दी। एसीपी का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। साइबर सेल की टीम की भी मदद ली जा रही है।