मोदीनगर। नगर के उमेश पार्क स्थित बलवंतपुरा कॉलोनी निवासी ममता रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर चार महीन से थाने के चक्कर काट रही हैं। ममता का आरोप है कि पुलिसकर्मी उन्हें थाने से चौकी और चौकी से थाने भेज देते हैं।मोदीनगर की बलवंतपुरा कालोनी की ममता के मुताबिक, उनके पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। पति ने कुछ आरोपितों को दो लाख रुपये उधारी दिये थे। लेकिन पति की मौत के बाद आरोपी रुपये नहीं लौटा रहे हैं। उनके ऊपर दो बच्चों की जिम्मेदारी है। रुपयों के अभाव में उनका पालन तक नहीं पा रही है। उन्होंने आरोपियों ने रुपये लौटाने को कहा तो वे धमकाने लगे। अब आरोपितों ने कालोनी भी छोड़ दी है। महिला आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चौकी व थाने के चक्कर लगा रही हैं। लेकिन किसी स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। महिला परेशान आकर बच्चों के साथ रविवार को मोदीनगर थाने के गेट पर ही बैठ गई। महिला का कहना है कि पुलिस उन्हें लगातार टरका रही है। कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। एसीपी का कहना है कि महिला की शिकायत पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।