मुरादनगरः मुरादनगर थाने के सामने युवक रवि हत्याकांड में मुख्य आरोपी के साथ रहे 25 हजार के इनामी अजय उर्फ मोनी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की गोली पैर में लगने से आरोपी घायल हो गया। एसीपी लिपि नगायच ने बताया कि मिलक गांव के रवि शर्मा की थाने के सामने गोली मारकर हत्या करने के मामले में मुख्य मोंटी के साथ रहे अजय उर्फ मोनी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी की तलाश में पुलिस और स्वाट की टीम लगातार दबिश दे रही थीं। सोमवार तड़के सलेमाबाद झाल के पास चेकिंग के दौरान टीम ने अजय को बाइक से रावली की ओर से आते देखा। पुलिस को देख आरोपित हुसैनपुर मार्ग की ओर भागने का प्रयास करने लगा। टीम ने पीछा किया तो भागने के दौरान बाइक फिसल गई। खुद को गिरता देख आरोपित ने तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली आरोपी के पैर में लगी। घायल होने पर पुलिस ने अजय को पकड़ लिया। पास से 312 बोर का एक तमंचा, कारतूस, खोखे व चोरी की बाइक बरामद हुई है। बताया कि वह हत्या में शामिल रहा था। स्वजन से मिलने गांव जा रहा था। पुलिस व स्वाट टीम ने 20 जून को मुठभेड़ के बाद आरोपी मौटी को गिरफ्तार कर लिया था।