मोदीनगर शातिर ने क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर बीमा एजेंट से डेढ़ लाख रुपये ठग लिये। रकम उनके खाते से कई किस्तों में निकाली गई। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। पीड़ित प्रवीण कुमार मुरादनगर के रहने वाले हैं। वे एक बीमा कंपनी में एजेंट हैं। उनके मुताबिक, उनके पास अज्ञात नंबर से काल आई थी। काल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। कहा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कंपनी ने एप जारी किया गया है। अपने झांसे में लेकर आरोपित ने उनके मोबाइल में एप डाउनलोड करा दी। आरोप है कि जैसे ही उन्होंने एप पर क्लिक किया तो खाते से रकम निकलने लगी। कई किश्तों में उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये डेबिट हो गए। तभी से आरोपित का नंबर बंद है। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है।