शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर ले गए बदमाश, तलाश में जुटी
मोदीनगर :थाने से मात्र सौ मीटर दूर रेलवे रोड स्थित जूते के शोरूम का ताला तोड़कर बदमाशों ने ढाई लाख रूपये की नकदी और जूते समेत लाखों रूपये कीमत का अन्य सामान चोरी कर लिया। बदमाश बैंक के जीने का ताला तोड़कर कर छत पर पहुंचे। वहां से सीढ़ी लगाकर शोरूम की तीसरी मंजिल पर गए और गुमटी का रोशनदान काटकर शोरूम में दाखिल हुए। इसके बाद कई दरवाजों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। मोदीनगर की सतीश पार्क कालोनी के राजकुमार गुप्ता व्यापारी हैं। उनका रेलवे रोड पर तीन मंजिला इमारत में जूते का शोरूम है। रविवार रात को राजकुमार दुकान को शटर बंद घर चले गए थे। इस बीच कुछ बदमाश इमारत के बराबर में सीढियों के रास्ते छत पर पहुंचे। इसके बाद खिड़की तोड़कर इमारत में दाखिल हुए। नीचे दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ा और गल्ले में रखे दो लाख रुपये चोरी कर लिये। इसके बाद 20 जोड़ी जूते चोरी किये। जूताें के डब्बे वहीं छोड़ दिये। गल्ले के पास रखा लैपटाप व सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर साथ ले गए। आरोपित करीब एक घंटे तक दुकान में रहे। उन्होंने बेखौफ तरीके से वारदात की। सोमवार सुबह जब राजकुमार दुकान पहुंचे तो सामान फैला देख चोरी का पता चला। उनकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। छत पर आरोपियों के जूते के निशान मिले हैं। जिस तरह वारदात को अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि यहां रेकी की गई थी। साथ ही किसी करीबी के भी वारदात में शामिल होने का संदेह है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले में छानबीन शुरू कर दी है। जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
