- होली पर रंग लगाने के बहाने की गई थी छेड़छाड़
- विरोध करने पर मां-बेटी सहित तीन से की मारपीट
मोदीनगर कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में मां-बेटी के साथ छैड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज हुई है। विरोध करने पर मां-बेटी सहित तीन लोगों को मारपीट कर घायल किया गया।
वारदात 25 मार्च की है। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति भारतीय सेना सेवानिवृत्त है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, कॉलोनी निवासी युवक होली खेलने के बहाने उनके घर पर आए और पत्नी और पुत्री के साथ रंग लगाने के बाद छेड़छाड़ करने लगे। शुरूआत में मां-बेटी ने नजरअंदाज कर दिया। लेकिन, आरोपियों की बढ़ती हरकत को देख उन्होंने विरोध किया। शोर सुनकर सेवानिवृत्त फाैजी मौके पर आ गए। आरोप है कि आरोपियों ने पहले मां-बेटी के साथ बेरहमी से मारपीट की। लोहे की रॉड मारकर सेवानिवृत्त फौजी का सिर फोड़ दिया। कॉलोनी वासियों ने पीड़ित को परिवार को बचाया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करना गंवारा नहीं समझा।
पुलिस के अनुसार, मामले में बंटी गिरि, यश शर्मा, चंद्रमणि, उज्जवल पंडित, हर्ष शर्मा, आशु गोस्वामी, देवेंद्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।