मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-मेरठ कांवड़ मार्ग पर एंबुलेंस की टक्कर से हुई तीन कांवड़ियों की मौत के मामले में मोदीनगर पुलिस ने सोमवार रात को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। मुकदमा अज्ञात में दर्ज हुआ है। थाना टीला मोड क्षेत्र के भोपुरा के गगन विहार के सचिन (38) अपने साथी उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मंडौली के हर्ष विहार के अजय(30) के साथ बाइक से शनिवार शाम को गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार निकले थे। रास्ते में गाजियाबाद के निकट उन्हें कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम के शताब्दीपुरम के अभिनव (25)व सिहानी गेट थाना क्षेत्र के कृष्णानगर के रितिक(23) मिले। अभिवन व रितिक भी जल लेने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। इसलिए चारों एक साथ ही हरिद्वार की तरफ रवाना हो गए। यहां जब वे मोदीनगर में कादराबाद के पास पहुंचे तो मेरठ की तरफ से आ रही बेकाबू एंबुलेंस ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में सचिन, रितिक व अभिनव की मौत हो गई। अजय की हालत अब भी गंभीर बनी है। मामले में अजय के पिता लालबहार की तरफ से थाने में शिकायत दी गई। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि आरोपी चालक हनुमानपुरी के सोनू को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। आगे की कार्रवाई चल रही है।