मोदीनगर :थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते कार की टक्कर मारकर व्यक्ति की हत्या की कोशिश का मामला मोदीनगर पुलिस ने शनिवार को दर्ज कर लिया। व्यक्ति का अब भी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उनकी पत्नी की तरफ से थाने में शिकायत दी गई थी। कोतवाली क्षेत्र के गांव बखरवा के सुरेशपाल की गांव में ही निर्माण मैटेरियल की दुकान है। 19 जुलाई की रात जब वे दुकान बंद कर घर लौटने लगे तो पीछे से एक कार आई और उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पत्नी सुष्मा के मुताबिक, इस कार में रिश्तेदार प्रवेश था। जिनसे चार साल पहले खेत में सिंचाई को लेकर विवाद हो गया था। तभी से आरोपित का परिवार उनसे रंजिश रखता है। इतना ही नहीं, जब घटना का विरोध किया तो आरोपित ने सुरेश के बेटे आशु से भी मारपीट की थी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि बखरवा के प्रवेश पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। जल्द इसकी गिरफ्तारी होगी।