मोदीनगर सीकरी खुर्द गांव स्थित महामाया देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने आई दो महिलाओं से बदमाशों से पर्स व सोने की चेन लूट ली। पुलिस से महिलाओं ने शिकायत की है।
मुरादनगर ब्रजविहार कॉलोनी निवासी अनु देवी रविवार को परिवार के साथ महामाया देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए आई थीं। मंदिर के मुख्य द्वारा के पास पहुंची तो बीच बदमाश ने उनके गले से सोने की चेन झपट ली। इसके अलावा श्रीनगर कॉलोनी निवासी मालती देवी का बदमाशों ने पर्स झपट लिया। महिला ने बताया कि पर्स में दो मोबाइल व छह सौ रुपए रखे थे। पुलिस बदमाशों को पकड़ने की बात कह रही है