मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के खंजरपुर के रहने वाले इकबाल कटा अंगूठा डिब्बे में लेकर पुलिसकर्मियों के सामने पहुंचा। अपने दामाद पर अंगूठे को धारदार हथियार से काटने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी। दामाद से उनकी बेटी का विवाद चल रहा है, जिसे गुस्सा होकर आरोपित ने वारदात की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। मोदीनगर के खंजरपुर के इकबाल के मुताबिक, उन्होंने अपनी बेटी की शादी मेरठ में की थी। आरोप है कि शादी के बाद बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। परेशान आकर कोर्ट में तलाक के लिए केस दायर किया गया। तभी से बेटी खंजरपुर में रह रही है। आरोप है कि बुधवार को पति यहां खंजरपुर आया और जबरन उनके घर में घुस गया। विरोध पर गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। इकबाल के बेटे के साथ मारपीट करने लगा। जब इकबाल ने विरोध किया तो आरोपी ने उनका गला दबा दिया। इतना ही नहीं, धारदार हथियार से वार कर उनका अंगूठा काट दिया। आनन-फानन में इकबाल को अस्पताल में भर्ती कराना। इकबाल कटे हुए अंगूठे को लेकर बृहस्पतिवार दोपहर मोदीनगर थाने पहुंचे और पुलिस को दिखाया। आरोपी के खिलाफ शिकायत दी गई। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।