मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र के लंकापुरी कालोनी में कुत्ते के झुंड़ ने चार वर्षीय बच्ची पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बच्ची के सिर में गंभीर घाव हैं। उन्हें मोदीनगर सीएचसी से गाजियाबाद रेफर किया गया है। क्षेत्र में बढ़ रहे आवारा कुत्तों के आतंक से स्थानीय लोगों में रोष है।
बिसाेखर के निकट स्थित लंकापुरी कालोनी के प्रवीण कुमार कामगार हैं। उनकी चार वर्षीय बेटी हरप्रीत मंगलवार सुबह घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच कुत्तों का झुंड़ वहां पहुंचा और भौकने लगा। कुत्तों को देख जैसे ही हरप्रीत दौड़ी तो वे गिर गई। इसी बीच कुत्तों ने उनपर हमला बोल दिया। उनके सिर, हाथ व पैर में काट लिया। हरप्रीत की चीख सुनकर वहां आसपास के लोग दौड़े और लाठी फटकार कर कुत्तों को भगाया। आनन-फानन में हरप्रीत को खून से लथपथ हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। सीएचसी मोदीनगर में उपचार के बाद उन्हें एंटी रेबीज वेक्सीन लगाई गई। एंटी रेबीज सिरम व अन्य उपचार के लिए उन्हें गाजियाबाद रेफर किया गया है। कालोनी के लोगों ने बताया कि यहां आवारा कुत्तों का आतंक है। आए दिन किसी न किसी पर हमला कर घायल कर देते हैं।
