Modinagar कोरोना से प्रभावित पढ़ाई का डर, पेपर हाथ में आने पर दूर हुआ। कक्षाओं में प्रवेश करने पर नया माहौल दिखा, चेहरे पर मास्क, सैनिटाइजर और अपनी अपनी पानी की बोतल। कोरोना की पाबंदियों के बीच पहली बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा हुई है। परीक्षा से पहले डर था, कि पेपर कैसा आएगा, लेकिन परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे पर दूसरे दिन भी खुशी देखी गई। परीक्षा छूटने पर छात्र छात्राएं दूसरे से चर्चा करने में जुट गयें। बोले कि पेपर तो बहुत आसान आ रहे है। यह खुशी बता रही थी कि कोरोना से प्रभावित पढ़ाई के बावजूद दूसरा प्रश्नपत्र भी अच्छा हुआ और छात्रों के चेहरों पर खुशी देखी गई।
70 फीसद कोर्स में च्वाइस भरपूर
बताते चले कि कोरोना के कारण प्रभावित पढ़ाई के चलते 30 फीसद कोर्स कम किया गया है। कीर्ती ने बताया कि मन में यह संकल्प कर लिया था, कि सहनशीलता बनाए रखनी है, डरना नहीं है। जितना याद किया होगा उतना अच्छे से करेंगे। लेकिन, सभी कुछ याद किया हुआ आया बहुत प्रसन्न हूं। इस कोरोना पाबंदियों के बीच अच्छी परीक्षा होने पर। मुस्कान ने कहा कि कक्षा में एकदम नया माहौल था। सबके चेहरे पर मास्क, टेबल पर सैनिटाइजर की शीशी और पानी की बोतल, जो बच्चे खुद साथ लाए थे, उन्होंने अपनी शीशी से सैनिटाइज हाथों और टेबल को किया। जो नहीं लाए थे, उनके हाथ कक्षाओं में सैनिटाइज कराए गए। डर था, कि प्रश्न पत्र कैसा आएगा। लेकिन, प्रश्न पत्र सरल आया। सलमा ने कहा कि हर प्रश्न में च्वाइस थी। सभी प्रश्न आसानी से हल कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *