मोदीनगर : राज चौपला स्थित हापुड़ रेलवे क्रासिंग के समीप बृहस्पतिवार सुबह नगर पालिका की कूड़े से भरी गाड़ी पलट गई। इससे सड़क पर कूड़ा फैल गया। कूड़ा फैलने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पर नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची और कूड़ा साफ किया। नगरपालिका की तरफ से रोजाना डोर-डू-डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाता है। एक वाहन कूड़ा लेकर बृहस्पतिवार सुबह हापुड़ रोड की तरफ जा रहा था। जब वह रेलवे फाटक के पास पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते कूड़ा सड़क पर फैल गया। ऐसे में पीछे से आ रहे वाहनों को आगे जाने की जगह नहीं मिली और जाम लगने लगा। सूचना पर कुछ ही देर में नगरपालिका की टीम पहुंची और कूड़ा सड़क से हटाया। नगरपालिका ईओ नरेंद्र मोहन मिश्रा ने बताया कि सूचना पर टीम को भेजकर कूड़ा सड़क से हटा दिया गया था।