मोदीनगर
दिल्ली-मेरठ मार्ग पर अस्पताल जा रही नर्स से मनचले ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध करने पर मनचले ने नर्स को पीट दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
नगर के एक गांव निवासी युवती निजी अस्पताल में नर्स है। बताया कि सोमवार का वह ड्यूटी जा रही थी। आरोप है कि तभी मनचला मौका देखकर अश्लील फब्तियां कसते हुए नर्स से छेड़छाड़ करने लगा। नर्स ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली गलौंज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। शोर मचाने पर मनचला जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। मनचला काफी समय से नर्स को परेशान कर रहा था। वह उस पर शादी का भी दबाव बना रहा था।
एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी आकाश के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट की धारा 74,115(2),351(3) और 352 में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।