मोदीनगर : हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग को बार एसोसिएशन मोदीनगर के बैनर तले सोमवार को वकीलों ने प्रधानमंत्री को नामांकित एक ज्ञापन एसडीएम मोदीनगर अजीत कुमार को दिया। एसडीएम ने उनकी मांग शासनस्तर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। सभी वकील सुबह करीब 11 बजे तहसील में एकत्र हुए थे। वे वकील एकता जिंदाबाद की नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां एसडीएम से कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लंबे समय से हाईकोर्ट बैंच की स्थापना की मांग उठाई जा रही है। लेकिन इस और सरकार का ध्यान नहीं है। यहां से लोगों को केस में सुनवाई व पैरवी के लिए प्रयागराज जाना पड़ता है। जिससे उनके समय व रुपयों की बर्बादी होती है। ऐसे में यदि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बैंच होगी तो लोगों को राहत मिलेगी। इस मौके पर अध्यक्ष जगबीर सिंह, सचिव नकुल त्यागी, राजकुमार गुप्ता, सचिन दीक्षित, निशांत त्यागी, आदि उपस्थित रहे।