मोदीनगर :नगर के हापुड़ मार्ग पर गांव गदाना स्थित सब्जी मंड़ी के सामने एक कन्फेक्श्नरी में बृहस्पतिवार रात भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया। दुकानदार ने रंजिशन आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। हापुड़ रोड स्थित शास्त्री नगर कालोनी के ईश्वरपाल सिंह की गांव गदाना में सब्जी मंडी के सामने कन्फैक्शनरी की दुकान है। बृहस्पतिवार रात को वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात करीब दो बजे उनकी दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में फैल गई। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर दमकल की टीम को सूचना दी गई। दमकल की टीम ने दो फायर टैंकर की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकानदार का कहना है कि आग लगने से दुकान में रखा करीब तीन लाख कीमत का सामान नष्ट हो गया है। उन्हें शक है कि किसी आरोपी ने साजिश के तहत आग लगाई है। इसके अलावा गदाना में ही बृहस्पतिवार रात को चार बिटोडों व झाड़ियों में आग लग गई। दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
