मोदीनगर :नगर की एक कालोनी में महिला को सिरफिरे ने तेजाब फेंकने की धमकी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हरियाणा के सोनीपत की एक महिला इन दिनों मोदीनगर की एक कालोनी में रहती हैं। महिला के मुताबिक, पड़ाेसी एक आरोपी उनपर गलत नजर रखता है। आए दिन उनका पीछा करता है। पिछले दिनों आरोपी ने उनसे छेड़खानी भी की विरोध पर आरोपी ने उन्हें तेजाब फेंकने की धमकी दी। इतना ही नहीं, रात के समय आरोपी अपने साथियों के साथ उनके घर में जबरन आया और मारपीट करने लगा। विरोध पर हत्या की धमकी दी। महिला की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं तो आरोपी फरार हो गया। महिला ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जल्द गिरफ्तारी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *