- एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
मोदीनगर महेंद्रपुरी गेट के निकट स्थित उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के एटीएम मशीन से सिरफिरे ने छेड़छाड़ करते हुए साइन बोर्ड में आग लगा दी। काफी देर तक सिरफिरा एटीएम में ही खड़ा रहा। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। मामले में बैंक प्रबंधन की तरफ से मोदीनगर काेतवाली में शिकायत दी गई है। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर महेंद्रपुरी गेट के निकट उज्जीवन स्माल बैंक की शाखा है। शाखा में ही एटीएम मशीन भी लगी है। शाखा प्रबंधक नितिन कुमार के मुताबिक, सुबह सूचना मिली कि एटीएम बूथ का साईन बोर्ड जला दिया गया है। इस पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। जिसमें एक आरोपित सुबह करीब पौने पांच बजे एटीएम में जाता दिखा। आरोपित ने पहले एटीएम मशीन से छेड़खानी की गई। इसके बाद वहां लगे साइन बोर्ड में माचिस से आग लगा दी। कुछ ही देर में पूरे एटीएम में धुआं फैल गया। गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया, वरना पूरे बैंक में आग फैल जाती। मामले में उनकी तरफ से थाने में शिकायत दी गई है। एसीपी मोदीनगर का कहना है कि मामले में छानबीन की जा रही है। शुरूआती जांच में प्रतीत हो रहा है कि आरोपित मानसिक रूप से विक्षिप्त है।