मोदीनगर निवाड़ी व मुरादनगर के बाद अब भोजपुर में भी आपाताकालीन हेल्पलाइन पर झूठी सूचना देकर पुलिस को छकाने का मामला सामने आया है। डायल 112 पर सिरफिरे ने नवंबर महीने में 102 बार काल की, जिसमे 29 बार इवेंट आईडी जारी हुई और पीआरवी गई। लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला। आरोपित ने लगातार पुलिस को गुमराह किया। डायल 112 के निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर िलिया है। आपातकालीन स्थिति में तत्काल मदद के लिए शासन की तरफ से डायल 112 हेल्पलाइन जारी है। लेकिन कुछ आरोपित इसपर काल कर पुलिस को छकाने का काम कर रहे हैं। निवाड़ी के कैथवाड़ी व मुरादनगर के अलावा गाजियाबाद जिले में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। भोजपुर से भी इस तरह की काल सामने आ रही थी। नवंबर महीने में लगातार काल पर पीआरवी मौके पर पहुंची। लेकिन सूचना गलत नहीं निकली। आरोपित ने मोबाइल भी बंद कर लिया। पुलिस ने प्रकरण में छानबीन को मोबाइल नंबर भोजपुर के गांव फजलगढ़ के पिंटू का नाम सामने आया। डायल 112 के निरीक्षक रवि बालियान ने थाने में शिकायत दी। एसीपी ने बताया कि आरोपित पिंटू के खिलाफ केस दर्ज किया है। जल्द इसकी गिरफ्तारी होगी।