मोदीनगर
होली पर शुक्रवार शाम गाली-गलौज के विरोध पर दबंगों ने युवक पर चाकू से वार कर दिया। पीठ पर ताबड़तोड़ वार उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हनुमानपुरी कालोनी के सूरज के मुताबिक, होली पर उनका छोटा भाई विशाल घर के बाहर खड़ा था। इस बीच पड़ोसी शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे। विशाल ने उनका विरोध किया। इस पर आरोपियों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव कराने के लिए जब सूरज पहुंचे तो उनपर चाकू से वार कर दिया। ताबड़तोड़ वार उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने सूरज को अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी पीठ में चाकू के वार से कई गंभीर घाव हो गए। मामले में एसीपी मोदीनगर का कहना है कि बबलू, धनाव, तेजपाल व तुषार पर केस दर्ज किया गया है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।