मोदीनगर निवाड़ी रोड पर मंगलवार दोपहर भेड़ों का झुंड पहुंच गया। भेड़ों की भीड़ के चलते सड़क पर वाहनों के निकलने की जगह नहीं बची और जाम लगने लगा। देखते ही देखते वाहनों की कतार लंबी होती चली गई। मौके पर पुलिसकर्मी नहीं होने के चलते चालकों ने वाहन से उतरकर खुद ही यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया। करीब एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। पुलिस के मौके पर नहीं आने से लोगों में पुलिस के प्रति रोष दिखा।
कुछ लोग मंगलवार को मोदीनगर से गुजर रहे थे। उनके साथ बड़ी संख्या में भेड़ थी। करीब 400-500 भेंड का झुंड़ लेकर मोदीनगर से निकल रहे थे। भेड़ों के पीछे ही गधे भी चल रहे थे। इन गधों पर भेड़ के बच्चे कपड़े की थैली में बंधे हुए थे। इस बीच जब वे निवाड़ी रोड पर पहुंचे तो सभी भेड़ सड़क के बीच में आ गई। चूंकि निवाड़ी रोड केवल वन वे है। ऐसे में मोदीनगर से आने वाले वाहन व निवाड़ी की तरफ से आने वाले वाहनों को आगे जाने की जगह नहीं मिली और जाम लगने लगा। कुछ ही देर में जाम ने विकराल रूप ले लिया। वाहनों की लंबी-लंबी कतार निवाड़ी रोड पर लग गई। काफी देर तक वाहन एक ही जगह पर खड़े रहे। जब जाम खुलने की स्थिति नहीं दिखी तो कुछ लोगों ने वाहन से उतरकर जाम को खुलवाने की मशक्कत की। कुछ चालक वैकल्पिक मार्ग से भी गंतव्य को रवाना हुए। जाम में फंसकर लोग बुरी तरह परेशान दिखे। लोगों का आरोप है कि उन्होंने डायल 112 पर काल भी की थी। लेकिन काल कनेक्ट नहीं हो सकी। एसीपी का कहना है कि जाम की प्रत्येक सूचना पर पुलिस टीम पहुंचकर यातायात व्यवस्था को दुरस्त कराती है।