मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से युवती शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। स्वजन ने खोजबीन की लेकिन जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। युवती मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। एक गांव के व्यक्ति कामगार हैं। उनकी 25 वर्षीय बेटी शुक्रवार को बाजार से सामान लेने गई थी। लेकिन शाम तक भी नहीं लौटी। स्वजन ने आसपास में भी पता किया लेकिन सुराग नहीं लगा। रिश्तेदारी में भी पूछा। जब कहीं से भी कोई सुराग नहीं मिला तो स्वजन ने थाने में शिकायत दी।