मोदीनगर
निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव फिरोजपुर में घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय बच्ची को दबंग ने पीटकर घायल कर दिया। बच्ची का अस्पताल में उपचार चल रहा है। बच्ची के स्वजन ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच में जुटी है। गांव फिरोजपुर की आरती की पांच वर्षीय बेटी कक्षा एक की छात्रा है। वह शाम को अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच पड़ोसी आरोपी आया और बच्ची से गाली-गलौज करने लगा। जब बच्ची वहां से जाने लगी तो आरोपित ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। बच्ची को लात-घूसों से बुरी तरह पीटा। आरोप है कि आरोपित की पिटाई से बच्ची बेहोश हो गई। बच्ची को मृत समझकर आरोपित मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका उपचार चल रहा है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। उसके उपरांत आगे की कार्रवाई होगी।