गाजियाबाद। हाईवे-9 पर दौड़ती कार पहले बंद हुई फिर अचानक से आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार चालक और अन्य व्यक्ति पहले ही बाहर निकल गए। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाकर स्थिति को काबू किया। इस दौरान हाईवे पर जाम जैसी स्थिति बन गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि शनिवार दोपहर राहुल सिंह अपने एक परिचित के साथ गोविंदपुरम से फरीदाबाद जा रहे थे। जब वह हाईवे पर बम्हैटा के सामने पहुंचे तो चलती कार तकनीकी खामी की वजह से अपने आप बंद हो गई और कार के अगले हिस्से से धुंआ निकलने लगा। दोनों लोग नीचे उतरे और देखा तब तक धुंआ भयंकर आग में तब्दील हो गया। आग ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। दोनों लोग दूर जाकर खड़े हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर दमकल की टीम पहुंची और आग को बुझाया। इस दौरान दिल्ली की तरफ जाने वाला ट्रैफिक भी रुक गया। वाहनों की लंबी कतारें लगने लगीं। पुलिस ने किसी तरह व्यवस्था को संभालकर यातायात को सुचारू कराया। आग कैसे लगी, इसकी सही जानकारी तकनीकी टीम के सर्वे के बाद ही पता चलेगी।
