गाजियाबाद। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक दुकान में देर शाम करीब नौ बजे आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम तीन पानी के टैंकर्स सहित मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि आग बुझने से पूर्व दुकान में रखा अधिकांश सामान जल गया।सीएफओ राहुल पाल ने बताया कि देर शाम दिल्ली गेट स्थित विजय कुमार सिंघल पुत्र विरेंद्र सिंघल की दुकान में आग लग गई। दुकान में दर्जी को आपूर्ति किए जाने वाला धागा, कपड़े, कैंची, रील के डिब्बे के सामान सहित आटा चक्की भी है। करीब नौ बजे दुकान में आग लगी। इसके बाद नगर कोतवाली फायर स्टेशन से तीन टैंकर्स सहित दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब 15 मिनट की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। विजय कुमार सिंघल ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा जताया है। सीएफओ ने बताया कि आग आसपास की दुकानों में फैलने से पूर्व ही काबू पा लिया गया है।