- वीडियो वायरल, वन विभाग ने कब्जे में लिया
मोदीनगर। जंगल से भटक कर एक हिरण रविवार सुबह निवाड़ी के गांव डबाना पहुंच गया। जिसे देख लोगो में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को कब्जे में लेकर उपचार कराया।उपचार के दौरान हिरण की मौत हो गई।
निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव डबाना में हिरण आना कौतूहल का विषय बन गया। वन विभाग की टीम हिरण को अपने साथ ले गई। ग्रामीण अमर शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह करीब तीन बजे घर में कुछ आहट हुई। वह आंगन में पहुंचे तो वहां एक हिरण घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था। दिन निकलने के बाद हिरण देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। अमर ने पुलिस कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम हिरण को अपने साथ ले गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि सूचना पर टीम को भेजा गया था। हिरण की मौत हो चुकी है उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।