मोदीनगर दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदी शुगर मिल के गेस्ट हाउस परिसर में सुबह व्यक्ति का शव मिला। शव पर चोट का कोई निशान नहीं है। तमाम कोशिशों के बाद भी उसकी शिनाख्त भी नहीं हो सकी। शव पोस्टमार्टम को भेजकर पुलिस जांच में जुट गई है। एसीपी माेदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सूचना मिली कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदी शुगर मिल के गेस्ट हाउस परिसर में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। इसपर टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने शव की शिनाख्त करने की कोशिश की। लेकिन उसके पास कोई ऐसा दस्तावेज नहीं था, जिससे शिनाख्त हो सके। आसपास के लोगों से पता किया तो जानकारी मिली कि व्यक्ति पूरे दिन इधर-उधर घूमता रहता था। मृतक की उम्र करीब 32 वर्ष है। एसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण की पुष्टि होगी। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।