पुलिस ने राहुल को भेजा जेला, पत्नी को भी मुकदमे में नामजद कर जांच शुरू
मोदीनगर : फफराना रोड पर जनता कॉलोनी निवासी मधु शर्मा (70) की हत्या की रिपोर्ट उनके भतीजे हरीश दीक्षित ने पुत्र राहुल भारद्वाज और पुत्रवधू परिणीता और एक अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई। हरीश के अनुसार हत्या से एक दिन पहले शुक्रवार को बेटे राहुल भारद्वाज और पुत्रवधू परिणीता ने मधु शर्मा की बेरहमी से पिटाई की थी। रीश का आरोप है कि राहुल, परिणिता व अन्य ने मिलकर मधु की हत्या की है। पुलिस ने हरीश की शिकायत पर राहुल, परिणिता व अज्ञात पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। रविवार को राहुल को जेल भेज दिया गया। परिणिता व अन्य की भूमिका की जांच में पुलिस जुटी है। कोतवाली क्षेत्र की जनता कालोनी की 70 वर्षीय मधु भारद्वाज के पति वेदप्रकाश भारद्वाज यूपी आबकारी विभाग में थे। करीब 23 साल पहले उनकी माैत हो गई थी। वे पांच बेटियों की शादी कर चुकी थी। अब बेटे राहुल, पुत्रवधु परिणिता व पौते के साथ रहती थी। राहुल के प्रेम विवाह से मधु खुश नहीं थी। आए दिन मधु व परिणिता के बीच विवाद हाेता था। शुक्रवार शाम भी मधु व परिणिता में विवाद हुआ। जिसके बाद परिणिता मायके चली गई। मधु भी अपनी बेटी के यहां चली गई। शनिवार सुबह मधु घर लौटी तो राहुल ने मारपीट करते हुए दराती से उनका गला रेत दिया। इसके बाद राहुल ने मोदीनगर थाने में सरेंडर कर दिया। देर शाम मधु का भतीजा दिल्ली के गाजीपुर का हरीश थाने पहुंचा और पुलिस से कहा है कि राहुल, परिणिता व कुछ अन्य ने मिलकर मधु की हत्या की थी। शुक्रवार को ही मधु ने उन्हें मारपीट की बात बताई थी। जिसपर वे मोदीनगर आए लेकिन राहुल मकान बंद कर जाता दिखा। जिसके बाद हरीश मुरादनगर आ गए। कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि मधु की हत्या हो गई है। ऐसे में मधु की हत्या का जिम्मेदार केवल राहुल नहीं ब्लकि पत्नी व अन्य भी हैं। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि राहुल को जेल भेज दिया गया है। छानबीन चल रही है, जिसकी भूमिका सामने आएगी, उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
