मोदीनगर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर युवकों से शातिर द्वारा ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित झांसे में लेकर उनसे किस्तों में रुपये लेता है। रविवार को दो पीड़ितों ने मोदीनगर थाने में शिकायत दी। आरोपित नौकरी लगाकर रुपये एेठता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अमराला की संतोष व मिशी रविवार को थाने पहुंचें। उनके मुताबिक, कुछ महीने पहले मोदीनगर में एक युवक से मुलाकात हुई थी। युवक ने सरकारी नौकरी लगवाने की बात कहीं। कहा कि दस्तावेज पूरा करने के लिए पंजीकरण कराना होगा। इसी तरह अलग-अलग शुल्क के नाम रकम ली गई। करीब दस हजार रुपये आरोपित ने ले लिये। अब आरोपित का मोबाइल बंद आ रहा है। इसके बाद पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। उनकी शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।