मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र की कस्बा राेड पर दुकान से लौट रहे व्यापारी पर कुछ लोगो ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कर घ्याल कर दिया। व्यापारी को गंभीर चोट अाई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र की नंदनगरी कालोनी के हरीश कुमार व्यापारी हैं। उनकी कस्बा रोड पर दुकान है। वे रात में दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में आरोपितों ने उन्हें रोका और गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। आरोपी धारदार हथियार से लैस थे। उनपर ताबड़तोड़ वार किये। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आने लगे तो आरोपी फरार हो गए। जाते हुए भी आरोपियों ने उन्हें हत्या की धमकी दी। अस्पताल में उपचार कराने के बाद हरीश मोदीनगर थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि ध्रुव, सुनील, शिवम व तीन अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।
