Modinagar मेहनत मेंथा तेल के व्यापारी से करीब 22 लाख की ठगी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाही करते हुऐ ठगी के पांच आरोपियों सहित ठगी के मामले में शामिल थाने के एक दरोगा को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जिला संभल के नूरियों सराय निवासी नावेद से कुछ युवकों ने जनपद हाड एक शिवा होटल में बुलाया और उससे असली मेंथा का तेल दिखाकर 22 लाख रूपयों में सौंदा तय कर लिया। योजना के मुताबिक युवकों ने नावेद से सौंदा तय करने के बाद 18 फरवरी को उसे भोजपुर थानान्तर्गत गांव रघुनाथपुर खेड़ा बुलाया ओर ट्रक सहित उसे अमित नामक युवक के खेत पर ले गये। वंहा पर 28 बंद ड्रम में मेंथा का पानी मिला हुआ तेल दिखाकर 10 लाख रूपये लेकर 10 ड्रम ट्रक में रखा दिए। नावेद को शक हुआ और उसने एक ड्रम खोलकर चैक कर लिया था, मेंथा के तेल में पानी की मिलावट होने की बात कहने पर कहासुनी के दौरान आरोपियों ने नावेद से बाकी नोटों से भरा बैग लूट लिया ओर उसे धक्का देकर भुगत लेने की धमकी देते हुए सभी फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित नावेद ने मामले की जानकारी भोजपुर थाना पुलिस व जिलाधिकारियों को दी। सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी मुनेश कुमार ने बताया कि इस मामले की जांच स्वयं एएसपी प्रशांत कुमार कर रहे थे। बीती रात पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ठगी के पांच आरोपियों को ईसापुर त्योडी जाने वाले मार्ग पर स्कूल के निकट से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरेापियों नेे बताया कि भोजपुर थाने में तैनात मूलरूप से जनपद अलीगढ़ निवासी दरोगा प्रवेन्द्र भी उनकी इस योजना में शामिल था। और उससे ठगी के रूपयों का भी लेनदेन हुआ है। आरोपियों ने अपने नाम आसिफ पुत्र हमीद कुरैशी निवासी गांव गढ़ीपुख्ता जिला शामली, जीशान पुत्र इखलाक कुरैशी निवासी भट्टा पट्टी थाना हापुड़, इस्तेकार पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी ढबारसी थाना आमदपुर जिला संभल शिवकुमार उर्फ शिब्बू पुत्र तिलकराम निवासी रघुनाथपुर खेड़ा थाना भोजपुर व अमित पु. लखमीचन्द्र निवासी रघुनाथपुर खेड़ा थाना भोजपुर बतायें है। बदमाशों से पूछताछ के बाद ही भोजपुर थाना पुलिस ने जिलाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद थाने में तैनात दरोगा प्रवेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया और गुरूवार को पांचों बदमाशों सहित दरोगा प्रवेन्द्र को भी जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी मुनेश कुमार ने बताया कि बदमाशों से पुलिस ने करीब 18,54000 की नकदी बरामाद की है।
दरोगा प्रवेन्द्र साहिबाबाद में रहा तैनात ठगी के मामले में जेल भेजा जा चुका दरोगा करीब एक वर्ष से भोजपुर थाने में तैनात था ओर मूलरूप से वह अलीगढ का निवासी है। इससे पूर्व वह साहिबाबाद थाने में तैनात रहा है। इतना ही नहीं 22 लाख की ठगी के मामले में नाम संज्ञान में आने पर वह बचने के सारे प्रयास लगाने में जुट गया था, लेकिन पुलिस के जिलाधिकारियों के सामने उसकी कुछ नही चली। चर्चा है कि इससे पूर्व भी वह कई मामलों में विवादित रहा है। सारे मामले में जिलास्तरीय पुलिस अधिकारी जांच में जुटे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *