जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बैनर तले सोमवार को अनेक लोगों ने तहसील परिसर तक रैली निकाली और जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार अजय उपाध्याय को सौंपा।
रैली से पहले तहसील रोड पर सभी लोग एकत्र हुए और सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव विनोद कुमार भाटी ने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाना जरूरी हो गया है। सभी लोग प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए। इसके बाद सभी लोग रैली निकालते हुए तहसील पहुंचे और तहसीलदार को ज्ञापन दिया। उदयवीर सिंह प्रधान, नवाब सिंह गावड़ी, धर्मवीर प्रधान, ब्रजराज, अमित कुमार, संगीत राणा, नरेन्द्र कुमार जटोला, दीपक फॉजी, रामअवतार शर्मा, दीपक करीमपुर व आदेश आदि रहे।