राजू पुत्र दुर्जन सिंह निवासी अम्बेडकर कोलोनी इन्द्रगढी थाना मसूरी ने आकर तहरीर दी कि मेेरी पुत्री नैना उम्र 03 वर्ष व पुत्र प्रिन्स उम्र 08 वर्ष का किसी के द्वारा अपहरण कर लिया गया है इस सूचना पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 93/2021 धारा 364 भादवि पंजीकृत कर टीम गठित की गई व खोजबीन करते हुये पुलिस द्वारा जनता के लोगों की मदद से एक अभियुक्त अरविन्द पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम पिपरिया कप्तान थाना मौहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी को बच्चो सहित महरौली फाटक के पास से रात्रि मे समय करीब 12.30 बजे गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से दोनो बच्चो को सुकशल बराबद कर परिजनो के सुपुर्द किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज जा गया।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *