यूपी के मेरठ जिले में एक बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है। मामला किठौर थाना क्षेत्र का है। यहां शाम के समय ट्यूशन से लौट रही बच्ची का बाइक सवार दो युवकों ने अपहरण कर लिया और आरोपियों ने बच्ची को सिंभावली थाना क्षेत्र के जंगल मे लेजाकर दरिंदगी की । ग्रामीणों को आता देख आरोपी बच्ची को जंगल में छोड़ गए। घटना की जानकारी पर सीओ ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया है।
महिलाओं, बच्चियों के साथ दरिंदगी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्नाव में जंगल में मृत मिली दो लड़कियों के बाद अब मामला मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र से सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक शाम के समय एक बच्ची ट्यूशन से घर लौट रही थी। बाइक सवार दो युवकों ने बच्ची का अपहरण कर लिया। वहीं, दूसरी बच्ची रोते हुए घर पहुंची और उसने घटना के बारे में बताया ।
लोगों की माने तों आरोपी बच्ची को जिला हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र के जंगल में ले गए और उसके साथ दरिंदगी की। इस दौरान ग्रामीणों को आता देख आरोपी बच्ची को जंगल में छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं, घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची सीओ ने घटनास्थल का मुआयना किया।
बच्ची के ताऊ के मुताबिक घटना करीब 3 से 4 बजे के बीच की है। एक बच्ची रोते हुए घर पहुंची। उसने बताया कि जब वह ट्यूशन से लौट रहे थे तभी उसकी बहन को दो नकाबपोश बाइक सवार युवक उठाकर ले गए। परिजन किठौर थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी हुई। इसी बीच सिंभावली थाने से मामले की सूचना मिली। परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सिंभावली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ।