दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किले पर उपद्रव करने वाले मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है. लाल किले पर प्रदर्शन के एक वायरल वीडियो में मनिंदर सिंह को तलवार लहराते और पुलिसकर्मियों पर बर्बर हमला करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए देखा गया था. पुलिस ने उस तलवार को भी जब्त कर लिया है.
बता दें मनिंदर सिंह उर्फ मोनी को पीतमपुरा से गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी मंगलवार शाम 7.45 बजे हुई. पुलिस से पूछताछ में मोनी ने बताया कि उसने अपने इलाके के छह और लोगों को भी उकसाया था. यह सभी मोटरसाइकिल से किसानों की ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए थे. आरोपी स्वरूप नगर इलाके में एक खाली प्लॉट पर तलवार चलाने की ट्रेनिंग भी दे रहा था.
यहां पर बता दें कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान जमकर हिंसा हुई थी. जिसमें 500 से अधिक पुलिसवाले भी घायल हुए थे. इस दौरान जुगराज सिंह नामक शख्स ने लाल किला पर एक धार्मिक झंडा लगा दिया.इस हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस अब तक पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू, इकबाल सिंह समेत आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है