चोरों के हौसले बुलंद घर के सामने से होंडा सिटी ले उड़े बता दे हरमुखपुरी निवासी देवेंद्र बख्शी पुत्र नितिन बक्शी जो एक प्राइवेट संस्था में कार्यरत है रोज की तरह कल रात को नितिन बख्शी ने अपनी होंडा सिटी घर के सामने खड़ी करी और अपने घर में चले गए लेकिन जब सुबह उठकर उन्होंने देखा तो गाड़ी को ना पाकर उनके हाथ पैर फूल गए इससे पहले भी गोविंदपुरी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना को चोर अंजाम दे चुके हैं और पुलिस अब तक चोरों की खाख खंगाल रही है 3 दिन पहले भी पड़ोस में रहने वाले नितिन चौधरी की बाइक पर चोरों द्वारा लगातार हथौड़े से प्रहार किया गया लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहे नितिन चौधरी के मुताबिक नितिन चौधरी भाग्यशाली रहे कि उनकी पल्सर मोटरसाइकिल नहीं उठी लेकिन 3 दिन के बाद नितिन बख्शी चोरों के शिकार हुए और अपनी होंडा सिटी अपने हाथ से गवा बैठे पीड़ित ने इस बात की शिकायत तत्काल 112 पर दे गयी और इस बात की सूचना संबंधित चौकी प्रभारी को दे दी गयी
