आज दिनांक 01/02/ 2021 को गिन्नी देवी मोदी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना, सी इकाई के अंतर्गत पांचवें दिन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।प्रथम सत्र में छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के ऊपर समझाएं गया और छात्राओं ने अपने विचारों को भी व्यक्ति किया। पूरे सभागार कक्ष की सफाई व्यवस्था भी छात्राओं द्वारा की गई ।

द्वितीय सत्र का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या एवं कार्यक्रम अध्यक्षा प्रोफेसर मीनू अग्रवाल जी, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जानी-मानी समाज सेविका श्रीमती मोना अग्रवाल जी ,लायंस क्लब की अध्यक्षा श्रीमती ऋतु अरोड़ा जी, लायंस क्लब की मल्टीपल सेक्रेटरी श्रीमती मनजीत चौधरी जी , यूनिटी की प्रभारी डॉ सारिका गर्ग एवं स्वयं सेविकाओं सहित मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कुमारी आरती द्वारा मां शारदे की स्तुति प्रस्तुति करते हुए किया l
आज का कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के प्रोत्साहन में भारतीय पहनावे का योगदान पर आधारित था जिस पर अतिथि मंडल ने स्वयं सेविकाओं से विस्तार से चर्चा की।

प्रोफेसर मीनू अग्रवाल जी ने स्वयं सेविकाओं को बताया कि पहनावा ही हमारे मन का दर्पण है जो हमारे व्यक्तित्व को दर्शाता है lश्रीमती मोना अग्रवाल जी ने स्वयं सेविकाओं का मार्गदर्शन करते हुए सेवा के भाव को समझा कर जीवन पथ पर लगातार अग्रसर होने के बारे में जानकारी दी l

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

इस सत्र में भारतीय परंपरा के अनुरूप साड़ी के महत्व को समझाने के लिए साड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें 20 स्वयं सेविकाओं ने प्रतिभागीता लेकर इसे सफल बनाया l निर्णायक मंडल अनुसार प्रथम स्थान पलक शर्मा ने द्वितीय स्थान आरती तृतीय स्थान साक्षी शर्मा एवं गरिमा तथा चौथा स्थान कनक शर्मा एवं रितिका ने प्राप्त किया l
खुशी और सना ने अपनी स्वरचित कविता द्वारा स्वयं सेविकाओं को जीवन की ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया l
श्रीमती मनजीत चौधरी जी ने एनएसएस द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए स्वयं सेविकाओं को शिविर में हो रहे कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं से मिलने वाली प्रेरणा को अपने जीवन में उतारने पर जोर दिया l
शिविर को सफल बनाने में स्वयंसेविका भारतीय राठी, तनु खुशी योगिता, प्रिया अंजलि एवं आशा का विशेष योगदान रहा l

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *