मोदीनगर: कई कालोनियों में बंदरों द्वारा काटे जाने पर मोदीनगर के लोगों में नगरपालिका के खिलाफ आक्रोश बढ़ता देख आज दिनांक 1 दिसंबर को टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने अधिशासी अधिकारी शिवराज सिंह जी से बंदरों के बढ़ते आतंक के बारे में वार्ता की वार्ता के दौरान संज्ञान में आया की नगर पालिका मोदीनगर को IFS की परमिशन नहीं मिल पा रही है अगर IFS उन्हें परमिशन दे देता है तो वह तुरंत इसके लिए टेंडर निकाल देंगे यह जानकारी मिलने के बाद टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट ने IFS दीक्षा भंडारी जी से मुलाकात कर वार्ता की व आगे की रणनीति बनाई.

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi 
Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

इस अवसर पर टीम शक्ति के अशोक चौहान, गरिमा रावत, नीटू चौधरी, पारुल झा, आदित्य शर्मा, मिथुन, राजेश पुंडीर, सन्नी चौधरी, अरमान व कविता चौधरी आदि सदस्य मौजूद रहे.

डॉ दीपा त्यागी
पूर्व जिला पंचायत गाजियाबाद
टीम शक्ति अन्याय निवारण ट्रस्ट
अध्यक्षा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *