विधायक जी ने बताया कि आज सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा। मोदीनगर क्षेत्र के मोदी इंटर कॉलेज एवं भोजपुर ब्लॉक में स्नातक एवं शिक्षक के लिए मतदान केंद्र रहे । चुनाव कार्यक्रम बहुत व्यवस्थित रहा तथा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चला।
सभी कार्यकर्ताओं ने समय से मतदान किया तथा बाद में बसते पर पर्ची आदि बनाने का काम करा। बस्ते पर शिक्षक एवं स्नातक की काफी भीड़ नजर आई , इस बार चुनाव में काफी उत्साह देखने को मिला । आदरणीय श्री सुनील बंसल जी के निर्देशानुसार प्रत्येक कार्यकर्ता ने अंतिम छोर तक जाकर मेहनत करी है । जिले ,मंडल एवं मोर्चा के पदाधिकारियों ने बहुत मेहनत से काम किया है इसीलिए इस बार चुनाव में कोरोना होने के बावजूद भी काफी अधिक संख्या में वोटर देखने को मिले।
कुछ शिक्षकों का मतदान केंद्र गाजियाबाद सदर में रहा उसके बावजूद भी शिक्षक वहां जाकर मतदान कर रहे हैं यह बड़े संतोष की बात है। विधायक जी ने भी भोजपुर ब्लॉक एवं मोदी इंटर कॉलेज दोनों मतदान केंद्र की चुनावी व्यवस्थाएं देखी. पुलिस एवं प्रशासन टीम चाक-चौबंद नजर रही पुलिस टीम ट्रैफिक की व्यवस्था को सुचारू रूप रखने के लिए जगह जगह पर मुस्तैद रही।