मोदीनगर :कस्बा पतला में रात करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जमकर उत्पात मचाया। बस ने तीन मकानों को टक्कर मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।गनीमत रही कि बस ज्यादा रफ्तार में नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। गुस्साए लोगों ने आरोपित चालक की धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कस्बे के लोगों ने थाने में शिकायत दी है।
कस्बा पतला के बृजेश कुमार मंगलवार रात को अपने घर में थे। इस बीच रात करीब दस बजे अचानक तेज आवाज आई। वे बाहर आए तो रोडवेज बस की उनकी घर में टक्कर लगी हुई थी। एक तरफ का पिलर भी टूटा हुआ था। इससे पहले बस दो अन्य मकानों में भी टक्कर मार चुकी थी। चालक शराब के नशे में था। बृजेश व आसपास के लोगों ने चालक को बस से निकाला तो वह उनके साथ भी अभद्रता करने लगा। इसपर लोगों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी। लोगों ने बताया कि आबादी क्षेत्र में बस को अनियंत्रित तरीके से आरोपी चला रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी को यह बस मोदीनगर बसस्टैंड पर लेकर जानी थी। लेकिन शराब के नशे में वह रास्ता भूल गया और बस को पतला में ले गया। चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई की। पुलिस ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया बृजेश की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। बस पुलिस के कब्जे में है। आरोपी चालक दीपक पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *