मोदीनगर :माेदी शुगर मिल में गन्ना विभाग की तरफ से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें गन्ना पर्यवेक्षकों को अधिकारियों ने जानकारी दी। शिविर की अध्यक्षता जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार ने की। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक सुुमित पांडेय ने किसानों को गन्ने की विभिन्न उन्नत प्रजातियों एवं किस्मों के बारे में बताया। पर्यवेक्षकों को गन्ना किस्म की मैदानी स्तर पर पहचान के संबंध में जानकारी दी। साथ ही तने की मोटाई, रंग, अंतरगांठ की लंबाई, फुटाव, झुकाव एवं पत्तियों की संरचना के आधार पर गन्ने की किस्म को पहचानने की विधि समझाई। इस दौरान पर्यवेक्षकों को गन्ना किस्मों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन भी कराया गया।
