मोदीनगर : भाेजपुर गांव के निकट पटाखों से भरे ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने केस दर्ज कर ट्रक कब्जे में ले लिया है। आरोपी चालक फरार है। मोदीनगर की गोविंदपुरी के उज्ज्वल गिरी के मुताबिक, वे प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला समन्वयक हैं। वर्तमान में बुलंदशहर जिले में तैनाती चल रही है। वे कार से अपने घर लौट रहे थे। इस बीच जब भोजपुर के पास पहुंचे तो ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर व कमर में चोट आई। कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस बीच आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला। मामले में उज्ज्वल ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी चालक की तलाश चल रही है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।
