मोदीनगर : दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित गांव सीकरी कलां के समीप बीते रविवार को हुए सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।मोदीनगर के गांव बेगमाबाद के राजू रविवार रात दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव सीकरी कलां के पास पैदल जा रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। अब उपचार के दौरान राजू की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। राजू के भाई जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। एसीपी ने बताया कि आरोपी चालक की तलाश में पुलिस जुटी है। जल्द उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
