मोदीनगर: कोतवाली क्षेत्र के सीकरी कलां में एक काेरियर कंपनी के कार्यालय से लाकर चोरी होने का मामला सामने आया है पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। मोदीनगर की महालक्ष्मी एन्क्लेव कालोनी के छवेंद्र सिंह के मुताबिक, वे एक कोरियर कंपनी में हब-इंचार्ज हैं। सीकरी कलां में कंपनी का कार्यालय है। तीन आरोपी रात में कार्यालय में आए और लाकर चोरी कर लिया। इस लाकर की कीमत करीब 20 हजार है। आरोपियों को शक था कि लाकर में मोटी रकम होगी। जबकि यह खाली था आरोपी ने दूसरे लाकर में भी तोड़फोड़ की। घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। मामले में छवेंद्र ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
