मोदीनगर : एसआइआर(विशेष गहन पुनरीक्षण)में लापरवाही बरतने पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने 13 बीएलओ का वेतन रोकने का आदेश दिया है। ये बीएलओ रविवार को अपने-अपने बूथों से गैर हाजिर थे। मामला जानकारी में आने पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र लिखकर 13 बीएलओ का वेतन रोकने का आदेश दिया।यदि अब भी कार्य में लापरवाही की गई तो विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। एसआइआर(विशेष गहन पुनरीक्षण) कार्य अंतिम चरण में है। रविवार को बूथ पर विशेष शिविर लगाए गए थे। सुबह आठ से शाम चार बजे तक बीएलओ के यहां उपस्थित रहने की अनिवार्यता थी। लेकिन मोदीनगर तहसील में 13 जगहों पर बीएलओ बूथ से गायब मिले। जिसपर उच्चाधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। एसडीएम मोदीनगर अजित कुमार ने बताया कि बीएलओ प्रियंका, कमलेश, इंदु, ललिता गोस्वामी, ममता देवी, लता, अंजू बालियान, ममता शर्मा, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार, पारूल, रजनी व शशि शर्मा का अंतिम आदेश पर वेतन रोक दिया गया है। एसआइआर कार्य में किसी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
