मोदीनगर :दिल्ली-मेरठ मार्ग पर स्थित इंस्टिट्यूट आफ फाइन आर्ट्स में 25वें वार्षिक कला प्रदर्शनी का शुरूआत की गई। यह कला प्रदर्शनी 19 दिसंबर तक चलेगी। पहले दिन प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच और ब्लाक प्रमुख भोजपुर सुचेता सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संस्थान के मैनेजर डा. संघर्ष शर्मा ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। सुंदर कलाकृतियों को देख उनकी प्रशंसा की। इस मौके पर भौतेंद्र कुमार, प्रदीप बोस, अमित बंसल, दीपांशु, प्रशांत झा, अंजलि, शीतल, स्वीटी, पलक, आभा शर्मा आदि उपस्थित रहीं।
