मोदीनगर : कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मोदीनगर पहुंचे। अजय राय ने कहा कि यूपी में जंगलराज चल रहा है। व्यापारियों को सुरक्षा दिलाने में सरकार नाकाम है। प्रदेश में हो रहे सभी एनकाउंटर फर्जी हैं, इसी वजह से पुलिस की हनक बदमाशों में कम हुई है। थानों में बस दलाली चल रही है। वे यहां तिबड़ा रोड पर स्थित नेहरूनगर कालोनी में शिक्षक लाल मोहन के घर पहुंचे और स्वजन को सांत्वना दी। लाल मोहन की ड्यूटी एसआईआर कार्य में लगी थी। पांच दिसंबर को घर पर उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद अजय राय गोविंदपुरी मेन मार्किट में मृतक गिरधारीलाल सोनी के घर पहुंचे। यहां स्वजन ने बात की। स्वजन ने उन्हें बताया कि चार दिसंबर को गिरधारी लाल की दुकान में घुसकर लूट के विरोध में हत्या कर दी गई। अजय राय ने कहा कि प्रदेश में यही स्थिति है। अपराधी बेलगाम हो गए हैं। व्यापारी, महिलाएं, छात्र कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल मोदीनगर के महामंत्री पुनीत वर्मा, सतीश शर्मा, सुनील शर्मा, चांद्रवीर चौधरी, विनोद गुप्ता, नीरज प्रजापति, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *