मोदीनगर : मुलतानीमल मोदी डिग्री कॉलेज में एबीवीपी पदाधिकारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने प्राचार्य के निलंबन की मांग की। मांग पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने की चेतावनी दी है। पिछले दिनों मुलतानीमल मोदी डिग्री कालेज में एबीवीपी के जिला संगठन मंत्री चिरायु शर्मा के साथ मारपीट की गई थी। पिस्टल तानकर हत्या की धमकी देने का भी आरोप था। पदाधिकारियों का कहना है कि कालेज के प्राचार्य के इशारे पर आरोपितों ने वारदात की। प्राचार्य पर आरोप है कि उन्होंने आपराधिक प्रवृत्ति के छात्रों को दाखिला दिया है, जो अाए दिन कालेज में इस तरह की घटनाएं करते हैं। मारपीट का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। लेकिन मंगलवार से एबीवीपी पदाधिकारियों ने कालेज में धरना शुरू कर दिया। मंगलवार को रातभर पदाधिकारी कालेज में ही रहे। बुधवार को भी धरना जारी रहा।
