मोदीनगर : कोतवाली क्षेत्र के हापुड़ रोड मार्ग पर मोदीपोन फैक्ट्री में मिले कंकाल की घटना का मोदीनगर पुलिस ने खुलासा कर एक आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया शराब के 250 रुपये को लेकर विवाद में अनिल कुमार की हत्या कर दी गई। आरोपी रोहित चौधरी ने अनिल के सिर पर डंडा मारा और भाग गया।उसके कब्जे में हत्या में प्रयुक्त खून से सनी लाठी बरामद हो गई है। अनिल की पत्नी की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।मोदीनगर के गांव गदाना के अनिल कुमार कामगार थे। पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहते थे। आरोपी राेहित चौधरी मोदीनगर के ही गांव रोरी का रहने वाला है। वह भी अनिल के साथ मजदूरी करता है। 12 नवंबर को उन्हें काम नहीं मिला। इसलिए वे शराब पीने के लिए चले गए। अनिल ही रोहित को बंद पड़ी मोदीपोन फैक्ट्री में टूटी खिड़की के सहारे लेकर गया था। रोहित ने 500 रुपये की शराब खरीदी। शराब पीने के बाद रोहित ने अनिल से शराब के 250 रुपये मांगे। लेकिन अनिल ने मना कर दिया। रोहित ने दबाव बनाया तो अनिल ने उन्हें चाटा मार दिया। जिसपर रोहित भड़क गया और पास में पड़ी लाठी से अनिल पर ताबड़तोड़ वार कर दिये। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद रोहित अनिल का मोबाइल लेकर फरार हो गया। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि आरोपी रोहित चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जल्द मामले में डीएनए जांच भी होगी। आताकत्ल लाठी बरामद हो गई है। अनिल की पत्नी की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
