मोदीनगर : मोदीनगर में एक युवक से दुकान दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। बसस्टैंड के निकट 62 लाख में दो दुकान दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने व्यापारी ने 12 लाख रुपये ठग लिये। रकम एडवांस ली गई। बाकि रकम बैनामे के समय देने का सौंदा हुआ। लेकिन आरोपियों ने दुकान का बैनामा किसी और के नाम कर दिया। मामले में डीसीपी ग्रामीण के आदेश पर मोदीनगर थाने में चार आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। मोदीनगर की आदर्शनगर कालोनी के शलभ सिंहल व्यापारी हैं। उनकी डिस टीवी की दुकान है। उनके मुताबिक, कुछ समय पहले दो आरोपी उनके संपर्क में आए थे। उन्होंने कहा कि उनकी दो दुकानें मोदीनगर बसस्टैंड के पास हैं। जिन्हें वे बेचना चाहते हैं। शलभ को दुकानों की लोकेशन अच्छी लगी, इसलिए उन्होंने दुकानों को खरीदने का मन बनाया। आरोपियों ने प्रत्येक दुकान की कीमत 32 लाख बताई। शलभ ने दोनों दुकाने खरीदने के लिए 12 लाख रुपये एडवांस दे दिये। बाकी रकम बैनामे पर देने पर सहमति दी। छह महीने बाद बैनामा कराने का फैसला हुआ। लेकिन छह महीने बाद आरोपियों ने बैनामा नहीं कराया। तभी से आरोपित शलभ को बैनामे से टरका रहे हैं। अब कुछ दिन पहले शलभ को पता चला कि दुकानों का बैनामा किसी अन्य व्यक्ति के नाम करा दिया गया है। इसपर शलभ ने अपने रुपये लौटाने को कहा तो आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी। परेशान आकर शलभ ने डीसीपी ग्रामीण से की। प्रकरण की जांच एंटी फ्रांड सेल से हुई। जिसपर अब केस दर्ज करने के आदेश दिये गए। एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि मोदीनगर की रामगली के अंकुर कंसल व विजयबाला, सोना एन्क्लेव कालोनी के प्रमोद कंसल और संजीव जैन पर केस दर्ज किया गया है। जल्द इनकी गिरफ्तारी होगी।
